उत्तर प्रदेश गोंडा संस्कृति

की गई निशान साहब की सेवा, बड़गांव गुरुद्वारे में आयोजित हुआ कार्यक्रम

गोंडा ! नगर के प्राचीनतम गुरुद्वारा बड़गांव साहिब गोंडा में आज निशान साहब की सेवा गुरु नानक नाम लेवा समूह साथ संगत द्वारा की गई।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी किशन राजपाल ने बताया कि गुरूद्वारा साहिब में गोण्डा के साथ साथ कर्नल गंज की साध संगत गुरु सिंह सभा कर्नल गंज के प्रधान सरदार हरजीत सिंह सलूजा, सेक्रेटरी डा० पुनीत सिंह, कैशियर सरदार जसबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में सम्मिलित हुई। साथ ही बच्चियों और महिलाओं ने शबद कीर्तन का गायन करके समां बांध दिया।

सरदार भूपेंद्र सिंह उर्फ बाबी और ज्ञानी गोपाल सिंह ने सिखों का इतिहास और निशान साहिब के महत्व का बखान किया ।

इस मौके पर गुरूद्वारा कर्नल गंज के प्रबंधक कमेटी को एवं गुरुद्वारा साहिब बड़गांव गोण्डा के पूर्व प्रधान सरदार गुरुदयाल सिंह भाटिया को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

गुरुद्वारा बड़गांव साहिब के प्रधान सरदार राजेंद्र सिंह भाटिया द्वारा आयी हुई साध संगत का धन्यवाद किया और गुरु महाराज का प्रसाद वितरित हुआ

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरदार चरनजीत सिंह खालसा, अजीत सिंह सलूजा,श्याम पाल सिंह, ज्ञान सिंह, देवेंद्र सिंह,टीटू भैया, मनजीत सिंह,अवस्थी जी, परमानंद सिंधी,सनी लालवानी, इंद्रजीत सिंह खालसा,अनमोल भाटिया आदि रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: