दिल्ली राजनीति

नगर निगम चुनावों की बढी सुगबुगाहट, चुनाव आयोग ने किया ईवीएम का निरीक्षण

Written by Vaarta Desk

जल्द हो सकती है तिथियों की घोषणा

नयी दिल्ली। विगत शुक्रवार को चुनाव आयोग द्वारा टाउन हाल में रखी इलेक्ट्ानिक वोटिंग मशीनों के निरीक्षण ने निगम चुनावों की आहट पैदा कर दी है, हालाकि अभी किसी तरह की घोषणा नही की गयी है लेकिन माना जा रहा है आगामी माह में चुनावों की धोषणा जल्द ही हो सकती है।

चुनाव आयोग द्वारा की जा रही ईवीएम के निरीक्षण और उनकी टेस्ट जिसके अभी तीन चार दिन और जारी रहने की उम्मीद है। ज्ञात हो कि टाउन हाल के कई कमरों में ये मशीने रखी हुयी है जिनकी संख्या लगभग दो दर्जन से भी अधिक बतायी जा रही है और इनकी निगरानी 24 घटो सुरक्षा बलो द्वारा की जाती है। जल्द चुनावों की संभावना इस लिए भी बलवती हो रही है क्योकि बीते हफते वार्ड परिसीमन के लिए गठित कमेटी ने इसका ड्ाफट भी लोगों को सार्वजनिक कर दिया था जिन पर जनता से सुझाव और आपत्तियां तक मांगी जा चुकी है इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद ड्ाफट को अन्तिम रूप् देकर सरकार को भेज देने का कार्यक्रम है। जिसके बाद केन्द्र ड्ाफट को अधिसूचित कर देगा जिसके बाद आयोग वार्डो के आरक्षण की सूची को सार्वजनिक करेगा जिसके बाद कभी भी चुनावो ंके तारीखांेें की घोषणा हो सकती है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: