उत्तराखण्ड छत्तीसगढ़ राजनीति लाइफस्टाइल

भाजपा विधायक की बेटी ने की आत्महत्या, फिजियोथेरेपी की कर रही थी पढ़ाई

Written by Vaarta Desk

लगातार परिवार में हो चुकी है तीन मौतें

देहरादून/ छत्तीसगढ़। लगातार दो मौतों के सदमे से परिवार अभी उबर भी नहीं पाया था की तीसरी मौत की खबर ने उन्हें झकझोर दिया, जी हाँ भाजपा से विधायक रहे परिवार में ये उनकी बेटी की तीसरी मौत है जिसमे उसने आत्महत्या की है।

ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा से विधायक रहे भाजपा नेता स्व भीमा मंडावी की बेटी की मौत हुई है जो उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही थी। बताया जाता है उसने आत्महत्या की है।

बेटी की मौत से पहले परिवार की एक और बेटी की मौत हो चुकी है मिली जानकारी के अनुसार उसकी मौत रायपुर के एक कालेज के भवन से गिरने के कारण हुई थी जबकि स्वयं भीमा मंडावी की मौत उस समय हुई ज़ब वे प्रचार पर थे और उनपर नक्सलियों ने हमला कर दिया था।

बेटी की मौत की खबर से पूरा परिवार हिल गया हालांकि परिजन देहरादून के लिए निकल पड़े हैं वहीं पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले लिया है और परिजनों के पहुँचने की प्रतीक्षा कर रही है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: