उत्तर प्रदेश गोंडा धर्म लाइफस्टाइल

महाकुम्भ भगदड़, गोण्डा के श्रद्धालु का निधन, परिजनों का हाल बेहाल

भाई भाभी और पत्नी के साथ गए थे प्रयागराज

गोण्डा। मंगलवार की रात मची भगदड़ में अन्य मृतकों के साथ गोण्डा के ननकन की भी मौत हो गईं है, ननकन अपने भाई, भाभी और पत्नी के साथ महाकुम्भ में स्नान के लिए गए थे।

ज्ञात हो की प्रयागराज महाकुम्भ में बुधवार को पड़ने वाली मौनी अमावस्या को द्वितीय अमृत स्नान का पर्व था जिसको लेकर श्रद्धांलुओं में अपार आस्था के चलते पहुंची भारी भीड़ में किन्ही कारणों से भगदड़ मच गईं जिसमे अभीतक 8 श्रद्धांलुओं के मौत सहित 40 के घायल होने का समाचार है, इन्ही मृतकों में जिले के रूपईडीह खंड अंतर्गत ग्राम महादीपुर के ननकन भी शामिल बताये जा रहे हैं।

ननकन की मौत का समाचार गाँव में पहुँचते ही कोहराम मच गया, उनके पुत्र सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, गांव वालों का कहना है की ननकन के शव को जल्द से जल्द परिजनों को सौंपा जाये जिससे उनका अंतिम संस्कार किया जा सकें।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: