उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल शिक्षा

विद्यालय की सुरक्षा, गोपनीयता को ताक पर रख प्रशासन करा रहा वेंडिंग जोन का निर्माण

सांसद परिवार का नाम जोड़ ठेकेदार कर रहे दबाव बनाने का प्रयास 

प्रिंसिपल की चिंताओं को प्रशासन ने किया दरकिनार 

गोण्डा। जनपद मुख्यालय स्थित सर्वप्रतिष्ठित राजकीय इंटर कालेज की चाहरदिवारी से लगाकर प्रशासन वेंडिंग जोन का निर्माण करा रहा है, इसके निर्माण से विद्यालय की सुरक्षा, गोपनीयता पर आने वाले संकट से प्रिंसिपल द्वारा प्रशासन को आगाह भी कराया गया लेकिन उन्हें पूरी तरह दरकिनार कर निर्माण अनवरत जारी है। इतना ही नहीं ज़ब निर्माण स्थल पर उपस्थित ठेकेदार के कर्मचारी से जानकारी ली गईं तो उसने ठेके में सांसद के परिजनों की संलिप्तता बताते हुए दबाव बनाने का भी प्रयास किया।

ज्ञात हो की जनपद मुख्यालय के राजकीय इंटर कालेज की चाहरदिवारी से चन्द फिट भूमि को छोड़कर डूडा द्वारा वेंडिंग जोन का निर्माण कराया जा रहा है, कहने को तो ये वेंडिंग जोन नगर के रेहड़ी पटरी वालों के लिए है, लेकिन इस निर्माण का निर्णय लेने वाले शायद ये भूल गए की नगर के इस विद्यालय में आये दिन सामान्य परीक्षाओं के साथ साथ यू पी पी एस सी, यू पी एस एस सी, आर ओ, ए आर ओ, यू पी पुलिस, यू पी टी ई टी, सी टी ई टी, टी जी टी, पी जी टी सहित अन्य कई परीक्षाओं का आयोजन होता रहता है इन सभी परीक्षाओं की गोपनीयता और सुरक्षा बनाये रखने के लिए विद्यालय के निकट दुकानों के होने से परीक्षा की गोपनीयता प्रभावित होगी।

इतना ही नहीं यदि भविष्य में शासन द्वारा निर्माण से सम्बंधित यदि किसी योजना की स्वीकृति होती है तो वर्तमान में कराये जा रहे निर्माण को ध्वस्त करना भी संभव नहीं होगा।

खास बात तो ये है की इन सभी आशंकाओं को लेकर विद्यालय प्रिंसिपल द्वारा विगत 12 दिसंबर को जिलाधिकारी सहित अन्य जिम्मेदारों को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया गया लेकिन विद्यालय की आशंकाओं को दरकिनार करते हुए निर्माण यथावत जारी रखा गया, विद्यालय प्रिंसिपल शैलेश पटेल ने प्रशासन को एक बार पुनः समस्याओं से 16 जनवरी 2025 को प्रशासन को पत्र द्वारा अवगत कराया लेकिन परिणाम इस बार भी पूर्ववत रहा।

हैरानी की बात तो ये रही की इस मामले पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने पूरी तरह अपने हाथ खड़े करते हुए कहा की इस विषय पर जिला प्रशासन ही कुछ बात कर सकता है मेरा इस विषय से कोई लेना देना नहीं है, वहीं परियोजना निदेशक डूडा अंशिका ने बताया की उनके द्वारा मात्र जिलाधिकारी के आदेश का अनुपालन कराया जा रहा है।

वहीं ज़ब निर्माण स्थल पर उपस्थित शख्स से जानकारी ली गईं तो उसने अपने को मेट बताते हुए कहा की ठेकेदार आशीष श्रीवास्तव हैं जो सांसद गोण्डा के भाई सुमित भूषण के यहाँ रहते हैं, हालांकि ज़ब मेट से दुबारा ये पूछा गया की सुमित भूषण के बारे में क्या बता रहे हैं तो उसने कहा की उनका नाम मुँह से निकल गया था।

 

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: