उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

शिक्षक दिवस : उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को आयुक्त व डीएम ने किया सम्मानित

शिक्षक ऐसी गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था की परम्परा विकसित करें कि राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में वे भी सम्मानित हों-मण्डलायुक्त महेन्द्र कुमार

देवीपाटन मण्डल (गोण्डा) ! मण्डल के आयुक्त महेन्द्र कुमार तथा डीएम डा0 नितिन बंसल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया तथा इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

मण्डलायुक्त गांधी विद्या इन्टर कालेज रेलवे कालोनी बड़गांव गोण्डा में राज्य अध्यापक पुरस्कार-2019 से लखनउ में सम्माति किए जाने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम जिसे राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने सम्बोधित किया, के सजीव प्रसारण के कार्यक्रम में उपस्थित हुए तथा वहां पर पूर्व राष्ट््पति डा0 सर्व पल्ली राधा कृष्णन के चित्र व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा कालेज में बेहतर शिक्षा सेवा के लिए अध्यापक राजितराम को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।
वहीं जिला पंचायत सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें लक्ष्य से अधिक नामांकन दर्ज कराने वाले प्रत्येक ब्लाक के तीन-तीन विद्यालयों व नगर क्षेत्र के एक विद्यालय सहित 51 विद्यालयों के शिक्षकों को आयुक्त, डीएम व सीडीओ द्वारा प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया।

शिक्षक सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए आयुक्त महेन्द्र कुमार ने कहा कि शिक्षक गुरू हैं और शिक्षक मिली इज्जत का सम्मान करें तथा अपनी जिम्मेदारी को गुणवत्तापूर्ण ढंग निभाएं। उन्होने इस अवसर पर शिक्षकों कर्तव्य एवं दायित्वों का शत-प्रतिशत निर्वाह करने एवं शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उन्हें संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा कि उनके निरीक्षणों में प्रायः यह देखने का मिलता है कि सभी सुविधाओं व विद्यालयों के कायाकल्प के बावजूद भी स्कूलों में बच्चे कम संख्या में दिखते हैं। कुछ विद्यालयों में अच्छी शिक्षा व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का उल्लेख समाचार पत्रों में होने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि शेष विद्यालयों के शिक्षक भी उनसे प्रेरणा लेकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अपना योगदान दें, जिससे स्कूलों में अधिकाधिक बच्चे उपस्थित हों। इसके लिए उन्होने बच्चों के प्रति स्नेह व अच्छा व्यवहार करने की अपेक्षा की ताकि स्नेह का आकर्षण बच्चों को शिक्षकों से बांध सके और वे उनसे तथा विद्यालय से जुड़े रह सकें। उन्होने कई उदाहरणों के द्वारा अपने सम्बोधन में उल्लेख किया कि जब शिक्षक का पढ़ाया हुआ विद्यार्थी उच्च पदों पर पदासाीन होता है तो शिक्षक स्वयं में कितना गौरवान्वित होता है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि ग्राम प्रधान भी यदि ठीक ढंग से चाह लें तो गांव का कोई भी बच्चा पढ़ने से वंचित नहीं बचेगा। शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि वे ऐसी गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था की परम्परा विकसित करें कि राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में वे भी सम्मानित हों।

जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कहा कि इन्जीनियर बड़े-बड़े पुल बना सकते हैं, कलाकार पेन्टिंग बना सकते हैं, वैज्ञानिक राकेट बना सकते हैं किन्तु इन सभी को बनाने में शिक्षक ही अपनी भूमिका का निर्वाह करता है। उनके पढ़ाए हुए विद्यार्थी की आगे चलकर, इन्जीनियर, डाक्टर, कलाकार आदि बनकर समाज में शिक्षकों का नाम रोशन करते हैं। कार्यक्रम में एडी बेसिक एवं बीएसए द्वारा आयुक्त, जिलाधिकारी तथा सीडीओ को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर लायन्स क्लब गोण्डा द्वारा भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृृष्ट करने वाले शिक्षक रवि प्रताप सिंह, विभा चाौधरी, मनीष वर्मा,  डा0 राजेश प्रताप सिंह तथा सुनील आनन्द को सम्मानित किया गया।

इस दौरान सीडीओ आशीष कुमार, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा विनय मोहन वन, बीएसए मनिराम सिंह, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारीगण जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राजेश सिंह, एमडीएम प्रभारी गणेश गुप्ता, आनन्द सिंह, ओमशंकर यादव तथा शिक्षकबन्धु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मो0 इरफान मोईन ने किया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: