मां को बचानें में पीडिता की बच्ची भी बुरी तरह झुलसी
जयपुर राजस्थान। राजस्थान वैसे तो महिलाओं के लेकर अपराधों मे ंलगातार शीर्ष पर बना हुआ है, और लगता है राजस्थान सरकार इस उपाधि को अपने हाथों से जाने नही देना चाहती जिसका एक प्रमाण दीपावली की रात को मिला जब एक दुष्कर्म पीडिता को पेट्ोल डालकर जिन्दा जलाने का प्रयास किया गया, फिलहाल पीडित अपने जीवन और मृत्यु की जंग अस्पताल मे लड रही है।
विगत अप्रैल में दर्ज हुए दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी द्वारा पीडिता को लगातार मिल रही धमकी को आरोपियों ने उस समय अंजाम दे दिया जब पीडिता दीवाली की रात अपने घर मे पूजा कर रही थी। पूजा मे ंध्यानमग्न पीडिता पर अरोपियों ने पेट्ोल डाल कर उसे आग के हवाले कर दिया। मां को आग में जलता देख उसकी नाबालिग बेटी उसे बचाने पहुची जिसमे वह भी बुरी तरह झुलस गयी।
सूचना पर पहुची पुलिस ने लगभग 70 प्रतिशत जल चुकी पीडिता ओर उसकी बेटी को जहां अस्पताल पहुचाया वही ताजा मिल रही
जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को गिरफतार भी कर लिया है। पीडिता की बातों पर यकीन करें तो जब से दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है तभी से आरोपी उसे ओैर उसके परिजनों को लगातार धमकी देते आ रहे है। पीडिता ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि पुलिस ने मामले मे ंकार्यवाही की होती तो आज उसकी जान पर न बनती, पुलिस ने आरोपियों को गिरफतार नही किया इससे उनका मनोबल बढा हुआ था वर्तमान घटना की मुख्य गुनहगार पुलिस ही है।