भोजपुरी फिल्मों की बोल्ड एक्टेस रानी चटर्जी का वास्तविक नाम क्या है आप जानकर चैंक जायेगें और उन्होनें अपना नाम क्यों बदला यह और भी चैकाने वाला है, हाल ही में उन्होनें एक समाचार पत्र को दिये अपने इन्टरव्यू में इसी तरह के कई चैकान वाले खुलासे किये।
भोजपुरी फिल्मों में अपने बोल्उ और उत्तेजक अभिनय के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री रानी चटर्जी का वास्तविक नाम रानी चटर्जी नही बल्कि सबीना शेख है, यह खुलासा हम नही बल्कि रानी स्वयं कर रही हैं। रानी ने हाल ही मे ंएक समाचार पत्र को दिये गये अपनी इन्टव्यु में यह खुलास किया है। अपनी नाम के बदलने को लेकर खुलासे मे ंरानी ने इस बात का भी जिक्र किया है कि आखिर उन्हें अपना नाम क्यों बदलना पडा।
रानी ने इन्टरव्यू में बताया कि उनकी पहली भोजपुरी फिल्म ‘‘ससुरा बडा ‘‘पइसावाला’’ की शूटिंग गोरखपुर के प्रसिद्व मन्दिर गोरखनाथ में होनी थी। इसी दौरान शूट होने वाले गाने के दौरान आये बहुत सारे मीडिया वालों ने मेरा नाम पूछना शुरू कर दिया चूकिं मै मुस्लिम थी इसलिए इस बात की बडी आशंका थी कि शायद शूटिंग कैंिसल हो जाये और मामला बिगड सकता था, इसी आंशंका को देखते हुए फिल्म के प्रोडयूसर ने मुझसे कहा कि तुम अपने फिल्म मे ंरखा गया नाम ले लो। फिल्म मे ंमेरा नाम रानी था और मेैने मीडिया को वही नाम बता दिया। बाद में पे्रोडयुसर ने मेरा नाम रानी चटर्जी रख दिया और आजतक वही नाम चला आ रहा है। रानी ने यह भी बताया कि यह नाम मेरे लिए काफी भाग्यशाली रहा।
बतातें चलें कि रानी चटर्जी ने जहंा अपनी बोल्ड अभिनय से भोजपूरी फिल्मों मेें अपनी एक अलग जगह बनायी वही हाल ही ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर पर प्रर्दशित हुयी सीरीज ‘‘मस्तराम’’ में उन सभी रिकार्ड को तोडते हुए अपने बोल्ड और सैक्सी अभिनय से अपने फेन फालोविंग को नयी उचाईयों तक पहुचा दिया है।