विद्यालय के शिक्षक को किया गया निलम्बित
मिडलैडंस (इग्ंलैड)। इंग्लेैडं के एक विद्यालय के शिक्षक द्वारा कक्षा के दौरान बनाये गये पैगम्बर मोहम्मद साहब के कार्टून केा लेकर देश मे ंविराधे प्रर्दशन तथा धमकियों को दौर शुरू हो गया है। हालाकिं विद्यलय प्रशासन ने मामले को शांत करने के लिए आरोपी शिक्षक को निलम्बित कर दिया है।
घटना सप्ताह के शुरूआत का है जब एक शिक्षक ने कक्षा में बच्चोें को समझाने के लिए ब्लैकबोर्ड पर मोहम्मद साहब का कार्टून बना दिया। हालाकिं इस विवादित मामले को शांत करने के लिए प्रशासन ने जांच बैठाते हुए शिक्षक को निलम्बित कर दिया है। लेकिन शिक्षक के साथ साथ अभिभावकों को धमकियां मिलने केा दौर जारी है। देश के कई हिस्सों में विरोध प्रर्दशन भी हो रहे है। विद्यालय के शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि शिक्षकों को धमकी देने या उन्हें डराने की घटना केा कभी भी स्वीकार नही किया जा सकता। जब भी इस तरह का कोई विवादित मसला सामने आता है तेा हम अभिभावकों और विद्यालय के बीच बातचीत को बढावा देने की केाशिश ही करते है।
माना जा रहा है दिखाया गया काटॅून फ्रांस की पत्रिका चार्ली हैब्दो का है जिसे धार्मिक अध्ययन कक्षा मे ंछात्रों को समझाने ओर दिखाने के लिए प्रयोग किया गया था। वही मामले पर ब्रिटेन के कुछ मुस्लिम समुदाय ने भी लागों से शातिं बनाये रखने की अपील की है।