अंतर्राष्ट्रीय खेल

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बडा झटका, भारत से छिन सकती है टी 20 विश्वकप की मेजबानी

Written by Vaarta Desk

ओमान को मिल सकती है अक्टूबर मे ंहोने वाले विश्वकप की मेजबानी

नयी दिल्ली। इस वर्ष अक्टूबर नवम्बर मे होने वाली टी 20 विश्वकप को लेकर बुरी तरह से उत्साहित भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बडी खबर आ रही हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार आईसीसी ने बीसीसीआई को इस बात की सयम सीमा दे दी है िकवह विश्व कप के आयोजन के लिए तैयार है या नही। उधर ओमान ने बता दिया है िकवह विश्वकप की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। यदि बीसीसीआइ्र ने समय से आईसीसी को जवाब नही दिया तो मेजबानी भारत से छिनकर ओमान को दी जा सकती है।

ज्ञात हो िकइस वर्ष अक्टूबर और नवम्बर में भारत में टी 20 विश्वकप का आयोजन होना है लेकिन यह आयोजन होगा या नही इस पर सवालिया निशान लगने लगे है और यह सवलिया निशान कोरोना महामारी के कारण लग रहे है। उधर ओमान इस आयेाजन के लिए अपेन आपको पूरी तरह से तैयार बता रहा है। जानकारी तो यह भ मिल रही है कि आईसीसी के साथ ही बीसीसीआई भी ओमान को इस आयोजन के लिए एक अतिरिक्त स्थान के तौर पर देख रहे है। उधर ओमान ने यह स्पष्ट कर दिया हे कि यदि उसे यह अवसर दिया जाता है तो वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।

उधर ओमान के क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख पंकज खिमजी ने एक समाचार पत्र को दिये अपने इन्टरव्यू मे ंकहा है कि बीसीसीआई के साथ साथ आइसीसी को भी इस मुददे पर निर्णय लेने की जरूरत है हमे इसके लए आयोजक बनकर बडी खुशी होगी। ज्ञात हो कि आईसीसी ने बीसीसीआई को इस आयोजन पर विचार करने के लिए आगामी 28 जून तक का समय दिया है

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: