उत्तर प्रदेश शिक्षा

गढ़ी चुनौटी के छात्रों ने किया प्रेरणा लक्ष्य हासिल, छात्रों सहित अभिभावकों का किया गया सम्मान

Written by Reena Tripathi

सरोजिनी नगर (लखनऊ) ! उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़ी चुनौटी सरोजिनी नगर के प्र0अ0 श्रीमती प्रेमा देवी के निर्देशन में आज प्राइमरी के 20 बालको व 20 बालिकाओं द्वारा निर्धारित प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया,

विद्यालय की शिक्षिका प्रीति गुप्ता ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रेरणा ज्ञानोत्सव दिनांक 25 फरवरी को खंड शिक्षा अधिकारी सरोजिनी नगर एव प्राचार्य डाइट के प्रेरक उदबोधन से प्रेरित हो वो 1 मार्च से ही अपनी कक्षा के बच्चो के साथ प्रेरणा लक्ष्य एप के माध्यम से शिक्षण में जुट गई , उनके इस प्रयास से अभिभावक भी बहुत प्रभावित हुए तथा उन्होंने भी पूरा सहयोग किया, मात्र 18 दिनों में लक्ष्य की प्राप्ति कर चुके बच्चो एव उनके अभिभावकों को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत एव सम्मानित किया गया, तथा अपने प्रेरक उदबोधन में विद्यालय के सभी शिक्षकों से अपनी अपनी कक्षा के बच्चो को निर्धारित समय मे निर्धारित प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निर्देशित भी किया गया।

इस उपलब्धि के लिए शिक्षक प्रतिनिधि रीना त्रिपाठी ने प्र0अ0 प्रेमादेवी एव शिक्षिका प्रीति गुप्ता को बधाई दी तथा खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमान शिव नंदन ने विद्यालय प्रांगण की सभी बच्चों कोऔर लगन से इस अभियान में जोड़ते हुए प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

जिन बच्चों को पुरस्कृत किया गया उनके माता-पिता गौरव और खुशी का अनुभव कर रहे थे और उन्होंने विद्यालय की शिक्षिका प्रीति गुप्ता के कार्य की प्रशंसा की तथा बताया कि किस प्रकार फोन द्वारा बच्चों को सारी जानकारी समय-समय पर दी जाती रही जिसके कारण आज लक्ष्य प्राप्त किया जा सका।

About the author

Reena Tripathi

(Reporter)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: